- समाज के प्रतिनिधियों ने जताया आभार
बीजापुर। धाकड़ समाज व दोरला समाज के लंबे समय से मांग थी कि ज़िला मुख्यालय बीजापुर में उनके लिए सामाजिक भवन हो, जिसे बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने पूरा किया और रविवार को ही बीजापुर के धाकड और दोरला समाज के लोगों की उपस्थिति में विधायक विक्रम मंडावी ने सामाजिक भवनों का भूमि पूजन किया। इन सर्वसुविदा युक्त भवनों के ज़िला मुख्यालय में बनने से धाकड समाज और दोरला समाज के सामाजिक बैठक व सामाजिक कार्य करने में सुविधा होगी। भूमि पूजन में आये समाज के लोगों ने समाज के लिए नये भवन की सौग़ात मिलने पर बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का आभार जताये है। भूमि पूजन के दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह सोच थी कि प्रदेश के हर समाज का अपना एक सामाजिक भवन हो इसी सोच के अनुरूप जिले के अलग अलग समाज के लिए सामाजिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है।”
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुखलाल पुजारी, पार्षद कलाम खान, पार्षद लक्ष्मण कड़ती, पार्षद श्रीमती कविता यादव, ईटपाल सरपंच व विधायक प्रतिनिधि जगबन्धु मांझी, पीसीसी सदस्य जय कुमार नायर, जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुप्ता व धाकड समाज और दोरला समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।