रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संवेदनशील अध्यक्ष मोहन मरकाम जगदलपुर में मशाल रैली के दौरान झुलसे अपने युवा कार्यकर्ताओं से मिलने कोंडागांव के अपने सभी कार्यक्रम को निरस्त कर रायपुर पहुंचे। जहां DKS हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित और बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया।
साथ ही युवा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस दिया और कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, केबिनेट मंत्री कवासी लखमा, प्रभारी सचिव चंदन यादव एवं कांग्रेसजन मौजूद रहे।