भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य ‘नंदलाल मुड़ामी’ पर चाकू व टंगिये से हुआ प्राणघातक हमला, हालत गंभीर

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। भाजपा के लोकप्रिय कार्यकर्ता व जिला पंचायत सदस्य नंदलाल मुड़ामी पर प्राणघातक हमला हुआ है। जहां अज्ञात हमलावरों द्वारा टंगिये से मुड़ामी पर हमला किया गया है। जिले के पालनार इलाके में हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद जख्मी हालत में मुड़ामी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पालनार गांव में रविवार की रात नंदलाल खाना खा रहे थे तभी 6-7 अज्ञात लोग वहां पहुंचे और उन पर चाकू और कुल्हाड़ी से अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया। इलाके की संवेदनशीलता के मद्देनजर इसे नक्सली वारदात से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस अफसर के मुताबिक इस वारदात को नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम द्वारा अंजाम दिया गया है।