बीजापुर। इन दिनों बीजापुर जिले में तेंदूपत्ता तोढ़ाई कार्य होना है वहीं दूसरी और तेंदूपत्ता तोढ़ाई के बाद नगदी भुगतान की माँग जंगला क्षेत्र के ग्रामीण कर रहे है। नगदी भुगतान की माँग को लेकर गुरुवार को बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी से उनके भैरमगढ़ स्थित आवास पर मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। विधायक विक्रम मंडावी को सौंपे गए ज्ञापन में जंगला क्षेत्र के ग्रामीणों की माँग है कि “बीजापुर ज़िला संवेदनशील एवं दुर्गम इलाक़ा होने के कारण बैंकों की कमी है, तेंदूपत्ता तोढ़ाई ग्रामीणों के आय का मुख्य स्रोत है, बैंक अधिक दूरी पर होने के कारण भुगतान को लेने बैंक जाना संभव नहीं है इसलिए तेंदूपत्ता का नगद भुगतान हो।”
विधायक विक्रम मंडावी ने ग्रामीणों की माँग को सरकार के संज्ञान में लाने की बात ग्रामीणों से कही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पोदिया, रामलू पोयाम, बुधराम पोयाम, आयतू, रामू कुहरामी, चैतराम कोवासी, सोनधर कोवासी, मनीराम, भूपेन्द्र कोरसा और रमेश बेंजाम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।