नवपदस्थ बस्तर कलेक्टर ‘विजय दयाराम के.’ ने किया पदभार ग्रहण

जगदलपुर। बस्तर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर विजय दयाराम के. ने गुरुवार 4 मई को पदभार ग्रहण किया। प्रभारी कलेक्टर प्रकाश सर्वे द्वारा उन्हें जिला कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर हरेश मंडावी, संयुक्त कलेक्टर आस्था राजपूत, जगदलपुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी नंदकुमार चौबे, बस्तर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, तोकापाल के अनुविभागीय दण्डाधिकारी ऋतुराज बिसेन, लोहण्डीगुड़ा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी एम. चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर एआर राणा, कोषालय अधिकारी साधना तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।