जगदलपुर। विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विधायक राजमन बेंजाम विकासखंड तोकापाल के ग्राम पाराकोट पहुँचे जहां पाराकोट के सरपंच धनीराम कश्यप एवं सिरहा, गुनिया, और ग्राम पटेल ने पुष्पमालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए सरपंच सहित बीजेपी के 35 कार्यकर्ताओं के साथ विधायक के कार्यशैली, उनके व्यवहार और प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
विधायक राजमन बेंजाम ने उनके स्वागत और सम्मान से अभिभूत होकर और कांग्रेस में शामिल होने की जज़्बे को देखते हुए तथा उनकी मांगों पर तत्काल समाधान करते हुए ग्राम इरिकपाल में बोहरिया मातागुड़ी परिसर में रंगमंच निर्माण हेतु विधायक निधि से तत्काल स्वीकृति की घोषणा किया।
सरपंच सहित जगत राम कश्यप,बरगु राम कश्यप,मोहन कश्यप,मुन्ना कश्यप,जयदेव,सहदेव,अस्तु राम,देवनाथ,बोलोराम,जयराम,धरमु राम,प्रभुराम,खुजा राम,बंगालु कश्यप,सुखदेव,लछिनधर,झाड़ीराम,बंगलु,उमेश, समुराम, यशपाल,बुदराम,सोनिया नायक,बचो नायक,धनेश,कृष्णा,दीना,बलराम,फुलदास, सोनसाय मौर्य,दयाराम,सोमारू ,लछिमधर,रिंकू,गोलु एवं अन्य ने कांग्रेस प्रवेश किया।
इस दौरान विधायक राजमन बेंजाम के साथ विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष प्रकाश दास, ग्रामीणजन एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।