दृष्टिहीन या अशक्त मतदाता को मिल सकता है सहयोगी, पीठासीन अधिकारी संतुष्ट होने पर मतदाता कोष्ठ में सहयोगी हेतु दे सकता है अनुमति

रायपुर। विधानसभा आम निर्वाचन-2018 में किसी मतदान केन्द्र पर मतदाता दृष्टिहीनता या अन्य शारीरिक अशक्तता के कारण मतदान मशीन पर मतपत्र इकाई के प्रतीक चिन्ह को पहचानने में असमर्थ है या उचित सहायता के बिना उपयुक्त बटन दबाकर अपना मत रिकॉर्ड करने में असमर्थ है, अगर पीठासीन अधिकारी इस बात से संतुष्ट होता है तो वह मतदाता को उसकी ओर से और उसकी इच्छा के अनुसार मत प्रदान करने के लिए अपने साथ किसी ऐसे सहयोगी को मतदाता कोष्ठ में ले जाने की अनुमति दे सकता है जिसकी उम्र आठरह साल से कम न हो।

बशर्ते, किसी भी व्यक्ति को एक से अधिक मतदाताओं के सहयोगी के रूप में उसी दिन किसी भी मतदान केन्द्र पर कार्य करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे पहले कि किसी भी व्यक्ति को इस नियम के तहत किसी भी दिन निर्वाचक के सहयोगी के रूप में कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। उस व्यक्ति को यह घोषणा करनी होगी कि मतदाता की ओर से उनके द्वारा दर्ज मत को वह गुप्त रखेगा और उसने इससे पहले किसी अन्य मतदान केन्द्र पर किसी भी अन्य मतदाता के सहयोगी के रूप में काम नही किया है। सभी कार्रवाई का पीठासीन अधिकारी को फार्म 14 ए के तहत सभी मामलों का रिकॉर्ड रखना होगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

3 thoughts on “दृष्टिहीन या अशक्त मतदाता को मिल सकता है सहयोगी, पीठासीन अधिकारी संतुष्ट होने पर मतदाता कोष्ठ में सहयोगी हेतु दे सकता है अनुमति

  1. 871196 625476So could be the green tea i buy in cans exactly the same as the regular tea youd buy to put in your morning cup? Ive been told is just normal green tea created to be cooler, but does it have any affect as far as not speeding up your metabolism as rapidly as normal hot green tea? 954696

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!