कलेक्टर पहली बार पहुंचे जिले के अतिसंवेदनशील ग्राम कलेपाल : कम मतदान प्रतिशत वाले कलेपाल मतदान केंद्र के मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए किया प्रेरित

Ro. No. :- 13171/10

मतदान केंद्र में विशेष शिविर के तहत मतदाताओं को नाम जोड़वाने पर दिया जोर

जगदलपुर। जिले के अतिसंवेदनशील और सुदूर ग्राम कलेपाल-बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमा में स्थित है। इस जगह का पहुँच मार्ग दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक से होकर जाता है। संवेदनशील इस कलेपाल गाँव में नक्सल गतिविधियों के कारण विकास कार्यों की गति बहुत धीमी है, लगभग 5 किलोमीटर सड़क मार्ग के पुल-पुलिया को नक्सलियों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है। शनिवार को जिले के सुदूर ग्राम कलेपाल पहुंचने वाले पहले कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय ने कलेपाल मतदान केंद्र की व्यवस्था का अवलोकन कर ग्राम के मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए मतदान करना जरूरी है। अगर मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे तो जनप्रतिनिधि भी विकास कार्यों को गाँव तक पहुंचाने के तत्पर होंगे। मतदान केंद्र में आयोजित विशेष शिविर में कलेक्टर के निर्देशानुसार मतदाता सूची का वाचन किया गया और जिनका मतदाता का नाम छूटा है उनको जोड़ने के निर्देश बीएलओ को दिए।

ज्ञात हो कि कलेपाल में 400 से अधिक मतदाता है किंतु गत विधानसभा चुनाव में इस मतदान केंद्र से लगभग 5 फीसदी ही मतदान किया गया था। कलेक्टर ने उपस्थित मतदाताओं अधिक-अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा मतदान के संकल्प भी लिया गया।

कलेक्टर श्री विजय ने ग्रामीणों से कहा कि कलेपाल ग्राम के पहुंचने के लिए सड़क बनाना प्रशासन की प्राथमिकता में है। सड़क के विकास के साथ ही अन्य विकास कार्यों को गति दी जाएगी। ग्रामीणों से स्थानीय बोली में संवाद करते हुए ग्रामीणों की अन्य मांगों पर भी चर्चा किए।

कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नक्सल क्षेत्र में पैदल और बाइक से की यात्रा

गांव कलेपाल पहुँचने हेतु लगभग 5 किलोमीटर सड़क का विकास नक्सलियों ने नहीं होने दिया है, साथ ही बारिश की वजह से सड़क में चलने में दिक्कत भी हो रही थी फिर भी शनिवार को कलेक्टर श्री विजय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा को कुछ दूर मोटरसाइकिल से चलने के बाद पैदल यात्रा कर ग्राम कलेपाल पहुंचे। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को सड़क और पुल-पुलिया का विकास हेतु प्रकरण बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कलेपाल के प्राथमिक और माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों से भी चर्चा किए और बिस्किट व चॉकलेट का वितरण किए। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों की दर्ज संख्या की भी जानकारी ली। ग्रामीणों से संवाद के उपरांत कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जलनीन मातागुड़ी का दर्शन कर देवगुड़ी के विकास कार्य का अवलोकन किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) भरत कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) दिलीप कोशले, डीएसपी मरावी, नायब तहसीलदार चित्रसेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!