चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन पड़ा महंगा, 01 हाईवा और 06 टिप्परों पर खनिज जांच दल ने की कार्रवाई

जगदलपुर। खनिज संसाधनों का अवैध परिवहन करते आथा दर्जन से अधिक वाहनों पर एक बार फिर जांच दल ने कार्यवाही की है। कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल द्वारा बस्तर जिले के छोटे किलेपाल, छोटे कड़मा, कोडेनार, नगरनार और आड़ावाल क्षेत्र का औचक निरीक्षण जा रहा था। जहां अवैध परिवहन करते खनिजमय वाहनों को जब्त किया गया है।

खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण में गौण खनिज चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन कर रहे 07 वाहनों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया। जिसमें 01 वाहन चूनापत्थर और बाकी सभी वाहनों में रेत का परिवहन किया जा रहा था। बहरहाल सातों वाहनों को खनिजमय जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौपते हुए वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है। बता दें कि उक्त कार्यवाही में जिला खनिज जांच दल के प्रभारी मिदुल गुहा, खनि निरीक्षक, खनि सिपाही डिकेश्वर खरे और महादेव सेठिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!