सहायक आरक्षक की हत्या एवं रानीबोदली बम ब्लास्ट की घटना में शामिल 03 स्थायी वारण्टी गिरफ्तार

बीजापुर। जिले के थाना कुटरू से मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी दिनेद्र चन्द्रा व उप निरीक्षक रमेश पटेल जिला पुलिस बल द्वारा ग्राम केतुलनार से फरार स्थायी वारण्टी गिरफ्तार हुए हैं, जिसमें
01. “सन्नू मिच्चा पिता स्व. कोवा उम्र 31 वर्ष
02. गुड्डू ताती पिता स्व. कोवा उम्र 19 वर्ष
03. कुड़ियम सोमारू पिता लखमू उम्र 22 वर्ष साकिनान केतुलनार” को पकड़ा गया जो थाना फरसेगढ़ के सहायक आरक्षक सुकलू गोटा को अपहरण कर हत्या करने एवं वर्ष 2009 में रानीबोदली केरिपु बल पर विस्फोट कर हथियार लूटने के उद्देश्य से हमला करने की घटना में शामिल थे।
उक्त आरोपी के विरूद्ध न्यायालय द्वारा जारी 03 स्थायी वारण्ट लम्बित होने से विधिवत् गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।