जगदलपुर वन परिक्षेत्र की एक और कार्रवाई, लग्ज़री कार में फर्नीचर (डायनिंग टेबल सेट) लेकर जाते 02 को दबोचा

जगदलपुर। वन परिक्षेत्र ने एक बार फिर अवैध रूप से फर्नीचर सप्लाई पर कार्रवाई का हंटर चलाया है। वन विभाग के परिक्षेत्र जगदलपुर ने सूचना पर माचकोट एवं उड़नदस्ता जगदलपुर के स्टॉफ गश्त पर निकले थे। तब डोगाम नियानार मार्ग में 01 इनोवा वाहन क्र. सी.जी. 17 D 0487 तेजी से आते दिखी। जिसे उड़ानदस्ता दल द्वारा सामने से गाड़ी अड़ा कर रोका गया एवं वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन में डायनिंग टेबल सेट 6 चेयर रखा हुआ पाया गया। वाहन चालक तुलसीदास बघेल निवासी जामावाड़ा एवं एक अन्य साथी पाया गया। वाहन चालक ही वाहन मालिक निकला। जिसके बाद जप्त डायनिंग टेबल का नाप जोक किया गया। जिसमें कुल 0.149 घ. मी. लकड़ी पाया गया। जिसका अनुमानित मूल्य 21000 (इक्कीस हजार रूपये) है। विभागीय कार्यवाही करते हुये POP No 16763/01 जारी किया गया। जप्त इनोवा वाहन एवं काष्ठ को काष्ठागार सरगीपाल भेजा गया। वाहन का मूल्य 300000 (तीन लाख रूपये) के लगभग है। उक्त कार्यवाही देवेन्द्र सिंह वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही में प्रमुख रूप से शम्भूनाथ मौर्य, हेमकान्त पाण्डे, दामोदर सेठिया, मंशुर अली चिश्ती, कु. कविता ठाकुर तिवारी, प्रवीण सिंह राजाराम कश्यप, दीपक, सुखलाल कश्यप, ललन, रामसिंग, लछिन्दर उसेण्डी वनरक्षक एवं सालिक राम, अनुज ठाकुर, चौकीदार वाहन चालक हरबन्धु सूर्यवंशी की अहम भूमिका थी।
उपरोक्त कार्यवाही वनमण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता के मार्ग दर्शन में उपवनमण्डलाधिकारी देवलाल दुग्गा के निर्देशानुसार की गयी। वनमण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता ने समस्त कर्मचारियों को बधाई दी एवं भविष्य में इसी प्रकार अवैध कटाई, अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!