आदर्श आचार संहिता लगते ही एक्शन में प्रशासन : देर रात 12 बजे कलेक्टर विजय दयाराम पहुँचे सीमा जाँच नाका धनपुंजी, वाहनों की सघन जाँच के दिए निर्देश

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. सोमवार की रात्रि 12 बजे बस्तर जिले के (छत्तीसगढ़-ओडिशा राज्य की) सीमावर्ती धनपुंजी नाका पहुंच कर तैनात वाहन जांच दल की कार्यवाही का अवलोकन किया। उन्होंने वाहनों की सघन जाँचकर करने के निर्देश दिए। साथ ही गुजरने वाले सभी वाहन चालक का नाम, पता, संपर्क नंबर को पंजी में संधारित करते हुए, कहाँ से आ रहे है और कहां जाना है का पूरा विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के साथ पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा ने अधिकारियों को देवड़ा मंदिर मार्ग का भी औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत जिले की सभी चाक-चौबंद की जांच करने के लिए कलेक्टर श्री विजय और एसएसपी श्री मीणा सोमवार की रात शहर के सभी प्रमुख जगहों और पहुँच मार्गों पर तैनात दलों का निरीक्षण में निकले थे। जिले के दोनों वरिष्ठ अधिकारी ने सभी पहुँच मार्गों में बनाए गए जांच स्थलों का निरीक्षण कर सभी वाहनों का सघन जांच पड़ताल करने के निर्देश ड्यूटी में लगे अधिकारी और जवानों को दिए। उन्होंने गुड्स के आने वाले सामानों और मालवाहक वाहनों पर विशेष निगरानी रखने के भी निर्देश दिए।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!