34वां सड़क सुरक्षा माह और बस्तर पुलिस का एक्शन मोड : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 103 व्यक्तियों पर कार्यवाही, पहले ही दिन 42,400 रू. शमन शुल्क वसूला

Ro. No. :- 13171/10

भिन्न-भिन्न स्थानों में वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही, 03 प्रकरणों में 185 एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही

जगदलपुर। बस्तर पुलिस द्वारा 34वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन से ही वृहद स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। इस कड़ी में बस्तर पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहर में शराब सेवन कर वाहन चलाने व यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है।

ज्ञात हो कि शहर के अलग अलग क्षेत्रो से चार पहिया व दुपहिया वाहन चालकों के द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने, यातायात नियमो का पालन न कर वाहन चलाया जा रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में प्रत्येक थाना प्रभारियों सहित कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया। उक्त टीम के द्वारा चारपहिया व दुपहिया वाहन के चालकों द्वारा रोड में शराब पीकर वाहन चलाने वाले, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले, बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले, चालको के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत् इस्तगाशा व चालानी कार्यवाही किया गया है। जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के 03 प्रकरण 185 एमवी एक्ट जिसकी सुनवाई कोर्ट में होंगी तथा 103 प्रकरण एमवी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत चलानी कार्यवाही जिसमें कुल 42,400 रूपये शमन शुल्क वसूला गया। साथ-ही-साथ अधिक आवाज निकालने वाले 15 से अधिक दुपहिया वाहनों के साइलेंसर को मौके पर निकलवाने की कार्यवाही की गई और यातायात नियमों के बारे में बताया गया। साथ ही नियमों का पालन कर वाहन चलाने की समझाईश दी गयी है।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!