सहकारी संस्थाओं को कम्प्यूटरीकृत करने के लिए तीन समिति प्रबंधकों को प्रोत्साहित करते हुए कलेक्टर ने दिया प्रशस्ति-पत्र

Ro. No. :- 13171/10

समितियों में रिकॉर्ड संधारण एवं ऑनलाइन भुगतान को मिलेगा प्रोत्साहन, किसानों को होगी सुविधा

जगदलपुर। कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक विजय दयाराम के. ने सहकारी संस्थाओं को कम्प्यूटरीकृत करने के लिए तीन समिति प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। देश के सहकारी संस्थाओं को कम्प्यूटरीकृत करने की भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत बस्तर जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जैबेल, बाबुसेमरा एवं गारेंगा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्ति पर संबंधित प्रभारी समिति प्रबंधकों श्री मदारी लाल पाण्डे, श्री संपत ठाकुर एवं श्रीमती भूमति सेठिया को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए कलेक्टर श्री विजय द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदाय कर प्रोत्साहित किया गया।

ज्ञातव्य है कि सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकृत होने के फलस्वरूप अब ग्रामीण इलाकों के लेम्प्स समितियों में पैक्स की प्रक्रियाओं और कार्यों को सुव्यवस्थित करने, वित्तीय गतिविधियों को अधिक कुशल बनाने सहित कम्प्यूटरीकरण के माध्यम से ऋण वितरण में तेजी लाने,राशि के लेन-देन में स्पष्टता व सुधार लाने तथा समय व लागत को कम करने, कम्प्यूटरीकरण के जरिये पैक्स संचालन में पारदर्शिता व विश्वसनीयता पैदा कर किसानों के बीच विश्वास पैदा करने,ऑनलाईन प्लेटफार्म के द्वारा ऋण सुविधाओं तक बेहतर पहुंच को बढ़ावा देने, ऋण हेतु इंद्राज भूमि अभिलेखों के ब्योरों का डिजिटलीकरण, धोखाधड़ी एवं संदिग्ध लेन-देन में नियंत्रण एवं निगरानी हेतु सुविधा प्राप्त होने, सहकारी समितियों में बैंकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ प्रदाय करने के साथ ही कृषकों एवं हितग्राहियों को अपने खातों के ब्योरों का त्वरित अवलोकन की सुविधा प्राप्त होगी।

कलेक्टर श्री विजय द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्राधिकृत अधिकारी का दायित्व संभालने के पश्चात बस्तर संभाग के सभी सहकारी बैंक शाखाओं के साथ ही सहकारी समितियों को सुदृढ़ करने तथा कम्प्यूटरीकृत किये जाने निरंतर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं जिला सहकारी बैंक की एटीएम सुविधा का विस्तार करवाने के लिए पहल किया जा रहा है। जिससे इन समितियों एवं बैंकों में किसानों एवं ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो रही है और बैंकों में ग्राहकों की कतार की लंबाई को कम की जा सकेगी। जिले के उक्त तीन सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकरण हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदाय करने के दौरान जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंवर सिंह ध्रुव, अतिरिक्त प्रबंधक श्री एसए रजा उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!