बस्तर पुलिस ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कोट्पा एक्ट का उल्लघंन करने वाले 32 लोगों पर की कार्यवाही

जगदलपुर। बस्तर पुलिस द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशेष अभियान चलाया गया। राज्य शासन के निर्देशानुसार “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई” के परिपेक्ष्य में जिला प्रशासन, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा के निर्देशन में एवं अति पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग नेतृत्व में विशेष कोटपा चालानी कार्यवाही, जिला कोटपा प्रवर्तन दल, जिला टास्क फोर्स के सदस्यों, खाद्य व औषधि विभाग, स्वाथ्य परिवार कल्याण विभाग व पुलिस विभाग के सयुक्त टीम, सिटी कोतवाली प्रभारी के द्वारा कोतवाली परिसर से प्रारंभ किया गया।

इस दौरान शहर के दुकानों पान ठेले मे कोट्पा एक्ट के उल्लघंन करते पाये जाने वालो व सार्वजनिक स्थान में धुम्रपान करते पाये जाने वाले कुल 32 लोगो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 3460 रु. की राजस्व वसूली की गई तथा यह चालानी कार्यवाही थाना चौकी स्तर पर प्रतिदिन व संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र मे जन जागरुकता के साथ प्रति बुधवार संचालित कीय जायेगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!