छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने किया शुभारंभ, कहा – जीवन में पढ़ाई के साथ खेल भी ज़रूरी

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति शांति नगर दुर्गा मंदिर के सामने जिला स्तरीय खेलकूद का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने उद्घाटन किया। सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति सरस्वती शिशु मंदिर दुर्गा मंदिर के सामने जिला स्तरीय खेलकूद का विधिवत उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने कहा कि सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति के द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है शिक्षा समिति के सभी सदस्य को बधाई एवं शुभकामनाएँ ,खेलकूद में बच्चे अपने बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खेल भावना के साथ खेलें । जीवनकाल में पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। खेल के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री किरण देव के द्वारा बच्चों को शपथ भी दिलायी गयी।

इस दौरान विद्या शरण तिवारी ,रामाश्रय सिंह ,शक्ति सिंह चौहान अध्यक्ष मां दुर्गा शिक्षण समिति ,सीताराम शर्मा ,चंद्रशेखर राठी, गुप्तेश्वर ,एसपी सिंह,घनश्याम शर्मा एवं स्कूल के प्राचार्य ,आचार्यगण एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!