संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम का हुआ ट्रायल मैच, जिला प्रशासन से 9 व पुलिस प्रशासन से पुलिस अधीक्षक समेत 7 अधिकारी खिलाड़ियों का हुआ चयन

Ro. No. :- 13171/10

नारायणपुर। संभाग स्तरीय जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्तवावधान में संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के लाल बाग मैदान में इस महीने की 24 एवं 25 तारीख को टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त रूप से 16 सदस्यीय एक क्रिकेट टीम तैयार करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में अभ्यास मैच का आयोजन किया गया। सभी अधिकारी खिलाड़ियों ने अपने उम्मदा खेल का प्रदर्शन किया । संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु आज शुक्रवार को खेलें गये मैच में 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल सहित पुलिस विभाग के 6 वही ज़िला प्रशासन के 9 अधिकारी खिलाड़ियों का चयन हुआ।

इस प्रतियोगिता हेतु जिला स्तर पर चयनित 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-पुलिस विभाग के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल, मनीष ध्रुव राघवेन्द्र बघेल, लक्ष्मण चुरेन्द्र, मस्सू पोटाई, जयलाल पोटाई, विक्रांत राय और पिंगल सिंह शामिल है। वहीं ज़िला प्रशासन के अधिकारी खिलाड़ियों में केतन भोयर, पंकज डेवरानी, गजेन्द्र साहू, मुकेश बघेल, कपिल सोनी, महेन्द्र कुमार हिरवानी, सावन खेलकर, अभिनव बंछोर, प्रशांत गिरी, शामिल है। कलेक्टर बस्तर से मिली जानकारी चयनित टीम के सदस्यों को कल शनिवार 24 नवम्बर की सुबह 9.00 बजे तक संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के लाल बाग मैदान में मय किट के मैच शुरू होने से पहले उपस्थित होने कहा गया है ।

प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच 10-10 ओवरों का खेला जायेंगा। वहीं फायनल 15 ओवर का होगा। 10 ओवर के मैच में एक बॉलर अधिकतम 2 ओवर तथा फायनल मैच में एक बालर अधिकतम 3 ओवर ही फैंक सकेगा। प्रतियोगिता में लीग मैच के पश्चात दोनों टीमों का अंक समान होने पर नेट रन रेट के आधार पर टीम को विजेता घोषित किया जायेगा। प्रतियोगिता नाक आउट कम लीग मैच के अनुसार होगी। प्रतियोगिता में सभी नियम लैदर बॉल क्रिकेट के आधार पर खेला जायेगा, यह प्रतियोगिता दो दिवस की है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!