इंजीनियरिंग कर चुके बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी इंजीनियर गिरफ्तार

Ro. No. :- 13171/10

रायपुर। प्रदेश से एक नौकरी के नाम पर बड़े ठगी का मामला सामने आ रहा है। जहां छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले आरोपी पुष्पेन्द्र देवागंन को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर आरोपी मोटी रकम की मांग करता था।

उक्त आरोपी के द्वारा अब तक 12 से अधिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवाओं को धोखा देने का मामला सामने आया है। पेशे से इंजीनियर आरोपी पुष्पेन्द्र देवागंन प्रति व्यक्ति से 5 लाख रुपए की मांग करता था। पंड़री थाने में शिकायत के आधार पर पंडरी पुलिस और क्रांइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 1 नग लैपटाॅप, 2 नग मोबाईल फोन, नगदी 16,000 रूपये, आई फोन का घड़ी, 4 नग सील एवं आई-20 कार जब्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम रावन जिला बलौदा बाजार का निवासी है तथा शासकीय पाॅलीटेक्निक खैरागढ़ से डिप्लोमा उत्तीर्ण है। उसी कालेज में उसका जुनियर पुष्पेन्द्र कुमार देवांगन भी अध्ययनरत था। जो कई वर्षो से पुष्पेन्द्र कुमार देवांगन पहचानता है। पुष्पेन्द्र कुमार देवांगन ग्राम सकर्रा जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला है।

इस दौरान पुष्पेन्द्र कुमार देवांगन ने प्रार्थी को बताया कि उसकी पहचान वरिष्ठ शासकीय लोगों से है और वह स्वयं सीएसईबी (छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड) में शासकीय पद पर कार्यरत है। पुष्पेन्द्र कुमार देवांगन द्वारा प्रार्थी को सीएसपीजीसीए में शासकीय नौकरी दिलवाने का आश्वासन देकर प्रार्थी से उक्त विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी लगाने की बात कहकर 03 लाख रूपये की मांग की थी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!