खौफ की नहीं बल्कि खो-खो-की गूंजेगी मधुर आवाज, जिला मुख्यालय में 64 वीं नेशनल स्कूल गेम खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन

कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रारंभिक तैयारियों की बैठक
अगले माह 17 से 20 तक चलेगी प्रतियोगिता 400 खिलाड़ी होंगे शामिल
सीजीटाइम्स। 27 नवम्बर 2018
नारायणपुर। नारायणपुर जिला अब धीरे-धीरे नक्सल खौफ से उभरने लगा है। यहां अब खौफ की आवाज नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के खो-खो खिलाडियों की खो-खो की मधुर अवाज अगले महिने की 17 से 20 तारीख तक (तीन दिन) तक गूंजेगी। जो खेल-खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को लम्बे समय तक सुनाई देखी। इसी सिलसिले में आज यहां कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री टोपश्वर वर्मा की अध्यक्षता में 64 वीं नेशनल स्कूल गेम खो-खो अन्डर 17 बालक चेम्पियनशिप 2018-19 (खो-खो बालक 17 वर्ष राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2018-19 की प्रारंभिक बैठक हुई। उन्होंने सभी जरूरी व्यवस्थाओं चिकित्सा, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा आदि के लिए समिति का गठन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने समय रहते सभी तैयारियों सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होेंने लोक शिक्षण संचालनालय से मिले निर्देशानुसार सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने ठंड को देखते हुए खिलाड़ियों के विश्राम स्थल पर अलाव और नहाने के लिए गरम पानी और गरम बिस्तर के इन्तजाम पर विशेष बल दिया। कलेक्टर ने खेल के उद्घाटन और समापन कार्यक्रम में कम से कम दो राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही यहां के पारम्परिक लोकनृत्य के आयोजन करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल ने खेल आयोजकों को सभी नियम-कायदे और टीमों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने खेल मैदान के चयन और उसकी सारी व्यवस्थाओं और प्लान के बारे में जानकारी ली। राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के अनुभव को देखते हुए सभी व्यवस्थायें और टीमों के पूल की सही स्थिति समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय नारायणपुर में होगा। यह प्रतियोगिता अगले महीने 17 से 20 दिसम्बर 2018 (तीन दिन) तक आयोजित होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खो-खो बालक 17 वर्ष के प्रत्येक राज्य से 12 खिलाड़ी और तीन आॅफिसियल अधिकारी होगें। लगभग 25 से 27 टीमों के भाग लेंने की संभावना है। इस प्रकार लगभग 400 खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन आदि की व्यवस्था की जानी है। सभी तैयारियों के लिए जिम्मेदारी कलेक्टर के मार्ग दर्शन में तय की जा रही है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, जिला पंचायत सीईओ अशोक चौबे, एसडीएम भूपेन्द्र साहू, जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मण्डावी, जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन आर.पी. मिरे समेत स्कूलों के प्राचार्य, जनपद पंचायत नारायणपुर के अध्यक्ष राजमन कोर्राम सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।