यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने बस्तर पुलिस कर रही निरंतर प्रयास

Ro. No. :- 13171/10

दुर्घटना जन्य स्थान पर ट्रैफिक बूथ सहित दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने सड़क किनारे खंभों पर लगाया रेडियम

जगदलपुर। बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने बस्तर पुलिस लगातार युद्ध स्तर पर प्रयासरत है। विगत दिनों चलाये गये जागरूकता अभियान के बाद यातायात पुलिस निरंतर नये प्रयोग कर रही है। इसी कड़ी में आज दुर्घटना जन्य स्थान आमागुडा चौक के पास बने चबूतरा में ट्रैफिक बूथ लगाया गया। जिससे कि ट्रैफिक जवान अब धूप, बारिश से बचाव के साथ ट्रैफिक बूथ में रहकर अलर्ट पूर्वक ड्यूटी के साथ आवागमन पर नजर बनाये रखेंगे।

साथ ही यातायात को व्यवस्थित एवं नियंत्रित रूप से संचालित कर सुगम बनाए रखने यातायात पुलिस विभिन्न प्रयास कर रही है। जहां रात्रि में होने वाले सड़क दुर्घटना से बचाव के लिये धरमपुरा रोड, पंच चौक में सड़क किनारे बिजली या अन्य खंभे जो सड़क से लगे हुए हैं, ऐसे खंभों में रेडियम स्टीकर लगाया जा रहा है, ताकि वाहन की रोशनी पड़ने पर खंभे वाहन चालक को स्पष्ट नजर आ सके और होने वाले संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!