यातायात में मिलेगी जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों के ग्रामीणों को सुविधा
जगदलपुर। अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025 के समापन अवसर पर राज्य सरकार के संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप के द्वारा ओरछा विकासखण्ड के ग्राम बासिंग से मावा मोटर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जिससे अबुझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कस्तुरमेटा, मोंहदी कोडलियर और कुतुल के ग्रामवासियों को यातायात में सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर सांसद महेश कश्यप और पद्श्री एवं धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, गौतम एस गोलछा, संध्या पवार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।