मडोनार समीप हुए सड़क दुर्घटना का मंत्री केदार कश्यप ने लिया संज्ञान, जिला प्रशासन को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Ro. No. :- 13171/10

नारायणपुर। बीते दिनों दिनांक 05 मार्च को रात्रि में ग्राम मडोनार के आगे नाला के पास एक ट्रैक्टर वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हुए एवं तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वनमंत्री केदार कश्यप ने स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर तत्काल सहायता करने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। मंत्री के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई और एडीएम पंचभाई के द्वारा एसडीएम अभिजीत को सहायता के लिए भेजा गया। मंत्री केदार कश्यप ने कहा है घायलों का उचित प्रकार से देखरेख किया जा रहा है।

गौरतलब है कि हादसा के दौरान ट्रैक्टर में 16 की संख्या में महिला/पुरुष और बच्चे बैठे हुए थे, जो ग्राम ओरछा से सोसायटी (PDS) का चावल (राशन) लेकर ग्राम तोयामेटा, कावानार, मुसनार के ग्रामीण जा रहे थे। जिसमें 02 पुरुष और 01 महिला की दुर्घटना में मौत हो गई एवं 05 महिला, 06पुरुष एवं 01 बच्ची घायल है। जिनका रेस्क्यू कर 03 डेडबॉडी और 12 घायलों को छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया जा चुका है। घायलों का ईलाज जारी है। 2 गंभीर रूप से घायलों को छोटेडोंगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर नारायणपुर और जगदलपुर भेजा गया। जहां घायलों का उचित इलाज जारी है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!