वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद बस्तर सांसद महेश कश्यप का भव्य स्वागत, जगदलपुर एयरपोर्ट पर उमड़े समर्थक, पीएम मोदी को दी बधाई

जगदलपुर। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद बस्तर सांसद महेश कश्यप के जगदलपुर आगमन पर ज़बरदस्त स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में जुटे समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया।
समर्थकों ने इस ऐतिहासिक विधेयक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद महेश कश्यप का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह कानून देशहित में उठाया गया एक साहसिक कदम है, जिससे गरीब मुस्लिम समुदाय को वास्तविक लाभ मिलेगा।
“कट्टरपंथियों के मुंह पर करारा तमाचा है यह कानून” – महेश कश्यप
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि वक्फ के नाम पर वर्षों से हो रहे अवैध कब्जों और तुष्टिकरण की राजनीति पर यह कानून एक बड़ा प्रहार है।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो कहा, वह कर दिखाया। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर काम हो रहा है।”
विधेयक से गरीबों को मिलेगा लाभ
जनता ने भी इस कानून का स्वागत करते हुए कहा कि इससे माफिया राज पर लगाम लगेगी और वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग गरीबों के हित में किया जा सकेगा। लोगों ने कहा कि यह बदलाव मुस्लिम समाज के गरीब वर्ग के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है।
वक्फ बोर्ड की आड़ में चल रहे कब्जों पर रोक जरूरी थी
सांसद कश्यप ने आगे कहा कि कांग्रेस शासन में वक्फ बोर्ड का इस्तेमाल राजनीतिक तुष्टिकरण के लिए किया गया। इसकी आड़ में देशभर में जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे थे, लेकिन इससे गरीब मुस्लिमों को कोई फायदा नहीं मिल रहा था।
अब इस संशोधन से वक्फ कानून को संविधान के दायरे में लाया गया है और अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का मार्ग प्रशस्त हुआ है।