जल संकट से राहत : ग्राम पंचायत अलवा में पहुंचा पानी टैंकर, ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार

जगदलपुर। गर्मी की शुरुआत के साथ जल संकट गहराने लगा है। ऐसे में ग्राम पंचायत अलवा के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली जब विधायक श्री विनायक गोयल के प्रयासों से गांव में पानी टैंकर भेजे गए।
ग्रामीणों की मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विधायक ने जल संकट से जूझ रहे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का कदम उठाया। उन्होंने कहा कि, “हमारे क्षेत्र में जल संकट को दूर करना प्राथमिकता है। ग्रामीणों की जरूरत को देखते हुए तत्काल पानी टैंकर भेजे गए हैं। राज्य सरकार भी जल की स्थायी आपूर्ति के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है।”
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने इस पहल के लिए विधायक श्री विनायक गोयल का आभार व्यक्त किया।
बता दें कि गांव में लंबे समय से पानी की कमी की समस्या बनी हुई थी, ऐसे में यह प्रयास लोगों के लिए राहत की सांस जैसा है।