चित्रकोट विधानसभा के विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने रचा विकास का नया इतिहास – विनायक गोयल
जगदलपुर। तोकापाल सामुदायिक भवन में चित्रकोट विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के सभी सक्रिय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्षों के कार्यकाल की ऐतिहासिक उपलब्धियों और जनकल्याणकारी कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है, जिसे जन-जन तक पहुँचाना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के दृष्टिकोण, आगामी चुनावों की रणनीति, और संगठन को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत को सशक्त बनाने का संकल्प दिलाया गया।
सम्मेलन के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुँचाने और आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक विनायक गोयल, पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय, प्रभारी नरसिंह राव, सह प्रभारी बाबुल नाग, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष लच्छिन यादव, मण्डल अध्यक्ष सोमारू राम कश्यप, मंगतुराम कश्यप, देवी प्रसाद वेंजाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी, जिला पंचायत सदस्य कामदेव बघेल, सुश्री पदमनी कश्यप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रैतु राम बघेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबती भण्डारी, श्रीमती मानकदेई कश्यप, उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी, बसंत कश्यप, जनपद सदस्य रुपाराम मुचाकी, गांगरा राम, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अनंतराम कश्यप, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पुरन सेठिया, नारायण सिंह ठाकुर, चन्द्रकांत भण्डारी, शिव सूर्यवंशी, सावेन्द सेठिया, दुर्जन सिंह कश्यप, जलन कश्यप, भरत कश्यप, मिटकु राम बघेल, नेहांशु सिंह, कोसाराम पोयाम, श्रीमती उर्मिला गोयल, बसंती कश्यप, निता मुखर्जी, तुलाराम सेठिया, सुदरू सेट्टी, ईश्वर बघेल, धनीराम बघेल, डोमुराम कश्यप, मुन्ना राम कश्यप, माडो मुचाकी, जिवनाथ मण्डावी, नंदु कश्यप, रवि मण्डावी, ईश्वर मुचाकी, लक्ष्मण मुचाकी, मुन्ना कश्यप, घनपती सोम, फागु कश्यप, बलराम कश्यप, सत्येंद्र ठाकुर, पूरन पात्र, हरिश चन्द्र बघेल, मानु मण्डावी, नकुल ठाकुर, रामेश्वर नाग, लखी यादव, पण्डरू मरकाम तथा अन्य सम्माननीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।