बस्तर पुलिस ने धरमपुरा में चलित थाना लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं

जगदलपुर। बस्तर पुलिस द्वारा बुधवार को धरमपुरा 01 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चलित थाना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया।
साथ ही पॉक्सो एक्ट, महिला अपराध, साइबर ठगी, नशाखोरी और चोरी जैसे अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए लोगों को सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी समझाइश दी गई। नागरिकों ने बस्तर पुलिस की इस पहल की सराहना की और सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।