केंद्रीय कैबिनेट का फैसला, गरीब सवर्णों को मिलेगा शिक्षा और नौकरी में आरक्षण

सीजीटाइम्स। 07 जनवरी 2019
दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व केन्द्र की मोदी सरकार ने आम जनता के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। जो आरक्षण को लेकर है, मोदी सरकार जल्द ही गरीब व सवर्णों को नौकरी और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण देने की तैयारी में है। दरअसल लंबे समय से आर्थिक स्थिति से कमजोर सवर्णों के लिए आरक्षण की मांग की जा रही थी।
इस दौरान सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया है। इस हेतु केंद्र सरकार आरक्षण के इस नए सूत्र को लागू करने के लिए आरक्षण का कोटा बढ़ाएगी। मंगलवार को इस हेतु संसद में संविधान संशोधन बिल आ सकता है। यह आरक्षण वर्तमान में 50 फीसदी की सीमा से अलग होगा। जिसके बाद गरीब सवर्णों को भी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण मिल सकेगा।