जगदलपुर को संवारने महापौर संजय पाण्डे का मास्टर प्लान, 50 करोड़ की कार्ययोजना मंजूर, नगर निगम की पहली MIC बैठक में कार्ययोजना स्वीकृत

एमआईसी की पहली बैठक में 57 प्रस्तावों पर हुई चर्चा
जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर की महापौर इन काउंसिल (एमआईसी) की पहली बैठक बुधवार को निगम कार्यालय के एमआईसी कक्ष में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में वर्ष 2025-26 के बजट का अवलोकन एवं अनुमोदन किया गया। बैठक में कुल 57 प्रस्तावों पर चर्चा हुई तथा 50 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को मंजूरी प्रदान की गई। महापौर संजय पांडे ने बताया कि इस बजट में नेहरू परिसर और झीरम शहीद मेमोरियल स्मारक के जीर्णोद्धार को प्राथमिकता दी गई है। इसके अंतर्गत सड़क, पानी, नाली और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के कई प्रस्ताव शामिल किए गए हैं।
बैठक में डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण, बोधघाट थाना से कमिश्नर ऑफिस तक और एमपीएम हॉस्पिटल से एलआईसी रोड तक बीटी रोड चौड़ीकरण, विभिन्न स्थानों पर पुलिया निर्माण, दलपत सागर का सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम से आमागुड़ा चौक तक सड़क चौड़ीकरण, सामुदायिक भवन, देवगुड़ी व मातागुड़ी में शेड निर्माण, पेवर ब्लॉक, बाउंड्रीवॉल निर्माण तथा स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना संबंधी प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
इसके अलावा वीर सावरकर भवन, टाउन हॉल, सोलर हाई मास्क व सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम निर्णय लेते हुए आवासीय और व्यवसायिक परिसरों में वृक्षारोपण अनिवार्य किया गया है। वहीं भवन अनुज्ञा लेते समय वर्षा जल संरक्षण (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) सिस्टम का निर्माण भी जरूरी कर दिया गया है। इसका पालन नहीं करने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। शहर में अवैध रूप से चल रहे टुल्लू पंपों की जब्ती के निर्देश भी इस बैठक में दिए गए।
जनकल्याण की दिशा में महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के अंतर्गत केवल 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही शासकीय टैरिफ और एलईडी लाइट की दरों में 10 प्रतिशत वृद्धि की गई है। महापौर संजय पांडे ने बताया कि नगर निगम के इतिहास में यह पहली बार है जब 50 करोड़ रुपये की कार्य योजना को स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार का लाभ है, जिसका प्रत्यक्ष लाभ जगदलपुर नगर निगम को मिला है।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप तथा विधायक किरण सिंह देव का आभार जताया। महापौर पांडे ने कहा कि शहर को व्यवस्थित, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कुछ कठोर लेकिन जरूरी निर्णय लिए गए हैं, जिनसे आने वाले समय में शहर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। इस बैठक में महापौर संजय पांडे के साथ सभापति खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, राणा घोष, कलावती कसेर, त्रिवेणी रंधारी, श्वेता बघेल, योगेंद्र पांडे, संग्राम सिंह राणा, संजय विश्वकर्मा, नगर आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।