उत्कल समाज भवन के विकास के लिए नव निर्वाचित पदाधिकारियों की बड़ी पहल, पार्षद निधि से मिलेगा सहयोग

जगदलपुर। उत्कल समाज भवन के उन्नयन की दिशा में लंबे समय बाद नई उम्मीदें जगी हैं। शुक्रवार को उत्कल समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक समाज भवन परिसर में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत भवन के निरीक्षण से की गई, जहां तीन वर्षों से धीमी गति से चल रहे ऊपरी मंजिल के निर्माण कार्य पर असंतोष जताया गया। इस संबंध में ठेकेदार से दूरभाष पर चर्चा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद समाज भवन में आयोजित बैठक में शिव मंदिर, भैरम देव और सुभाष चन्द्र वार्ड के पार्षदगणों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर विमर्श हुआ। नगर निगम के उप अभियंता श्री मरकाम और अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महिला एवं पुरुष प्रसाधन कक्ष, मुख्य द्वार निर्माण, भवन की फ्लोरिंग समेत अन्य विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि नव निर्वाचित पदाधिकारियों के आग्रह पर पार्षद निर्मल पानीगाही, त्रिवेणी रंघारी और कुबेर देवांगन ने अपनी पार्षद निधि से भवन निर्माण हेतु राशि देने की सहमति दी। समाज की ओर से तीनों जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया गया।
समाज अध्यक्ष राजेश दास ने कहा कि लगभग तीन दशक बाद हुए लोकतांत्रिक चुनाव में समाज ने नए पदाधिकारियों पर विश्वास जताया है और उन्हें प्रचंड मतों से विजयी बनाया है। उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम समाज के विश्वास पर खरा उतरें और उत्कल समाज को विकास के नए शिखर पर ले जाएं। यह सिर्फ शुरुआत है, हम भविष्य में और भी बेहतर कार्य करेंगे।
बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्य मथुरा तिवारी (उपाध्यक्ष), सुमित महापात्र (सचिव), मनोज महापात्र (कोषाध्यक्ष), रमेश नंद (संगठन सचिव), अच्युत सामंत (कार्यालय सचिव), असीम दास, विजय बेर्बता, राजेश चंद्र दास समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।