जैन संतों पर हमले के विरोध में संतोष बाफना हुए मुखर, सीएम को पत्र लिख की कड़ी कार्रवाई की मांग

जगदलपुर | MP-CG News | Bastar News
मध्यप्रदेश के सिंगोली क्षेत्र में जैन साधु-संतों पर हुए निर्मम हमले को लेकर देशभर में जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस गंभीर मामले को लेकर जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री संतोष बाफना ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बाफना ने पत्र में लिखा है कि यह हमला न केवल एक धार्मिक समुदाय पर बल्कि भारतीय संस्कृति की सहिष्णुता, संयम और आध्यात्मिक मूल्यों पर सीधा आघात है। उन्होंने कहा कि जैन संत, जो सदा से अहिंसा, शांति और तपस्या के प्रतीक रहे हैं, उन पर इस प्रकार का जानलेवा हमला अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है।
घटना विगत दिनों नीमच जिले के सिंगोली के पास कछाला गांव स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर की है, जहां तीन पूज्य जैन संत रात्रि विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने इसे लूट की वारदात बताया है, लेकिन बाफना समेत समस्त जैन समाज इसे एक सोचा-समझा षड्यंत्र मानता है, जिसका उद्देश्य जैन धर्म और संतों की स्वतंत्रता को बाधित करना है।
बाफना ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) सहित कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए महाराष्ट्र की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी जैन संतों की यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जैन संतों सहित सभी धार्मिक संतो की यात्राओं को सुरक्षित बनाने के लिए एक विशेष सुरक्षा तंत्र विकसित किया जाए और सभी जिलों के कलेक्टर व एसपी को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।