वन मंत्री केदार कश्यप का ‘अचानकमार टाइगर रिजर्व’ दौरा, बाघ संरक्षण और आजीविका कार्यक्रमों पर विशेष ज़ोर

Ro. No. :- 13171/10

रायपुर | CG News | CGTIMES 

छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री केदार कश्यप ने आज अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) के लोरमी क्षेत्र का भ्रमण किया। उनके साथ तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह भी उपस्थित रहे। इस दौरे का उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण, ग्रामीण विकास और आजीविका उन्मुख योजनाओं की समीक्षा करना था।

बैठक में बाघों की संख्या में वृद्धि पर चर्चा

दौरे की शुरुआत ग्राम शिवतराई स्थित बैगा रिसॉर्ट में हुई, जहाँ विभागीय अधिकारियों और ATR प्रबंधन के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाघों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रबंधन द्वारा एक फोटो एल्बम प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा बाघ संरक्षण, ग्रामीण विस्थापन, वन प्रबंधन, आग सुरक्षा एवं ग्रामीण रोजगार जैसे अहम विषयों पर गहन चर्चा हुई।

मंत्री केदार कश्यप ने इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने, आजिविका आधारित कार्यक्रमों के विस्तार और वन्यजीव सुरक्षा हेतु सुदृढ़ प्रबंधन के स्पष्ट निर्देश दिए।

बैगा रिसॉर्ट और महिला समूह द्वारा संचालित सुविनियर शॉप का निरीक्षण

इसके बाद मंत्री एवं विधायक ने बैगा रिसॉर्ट में संचालित सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित ‘सुविनियर शॉप’ का अवलोकन किया, जहाँ महिलाओं ने उनका परंपरागत स्वागत करते हुए शॉप संचालन की जानकारी साझा की। मंत्री केदार कश्यप ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए ऐसे आजीविका कार्यक्रमों को राज्यभर में प्रोत्साहित करने की बात कही।

बाल कलाकार रागिनी ध्रुव की प्रतिभा को मिली सराहना

इस अवसर पर गोंडवाना चित्रकला में पारंगत बालिका कुमारी रागिनी ध्रुव से भी मंत्री केदार कश्यप की मुलाकात हुई। रागिनी ने अपने हाथों से बनाया गया गोंड चित्रित गमछा भेंट स्वरूप मंत्री और विधायक को प्रदान किया। मंत्री श्री कश्यप ने उनकी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस कार्यक्रम में पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) सुधीर अग्रवाल, पीसीसीएफ प्रेम कुमार, मुख्य वन संरक्षक (वाइल्डलाइफ) मनोज पांडे, डीएफओ मुंगेली संजय यादव, उप संचालक एटीआर यू.आर. गणेश, सहायक संचालक, वन परिसंभाग अधिकारी सहित बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!