मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आतंकी हमले में दिवंगत दिनेश मिरानिया की अंत्येष्टि में शामिल होने मुंबई दौरा किया रद्द

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर निवासी व्यवसायी श्री दिनेश मिरानिया की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अपना मुंबई दौरा बीच में ही रद्द कर दिया। वे आज सुबह रायपुर लौटे और मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंचकर दिवंगत श्री मिरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्हें कंधा भी दिया। मुख्यमंत्री श्री साय मुंबई में निवेशकों से मुलाकात के लिए गए थे, जहां 23 और 24 अप्रैल को कई बैठकें निर्धारित थीं, लेकिन इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता दी।