पहलगाम आतंकी हमला : रायपुर निवासी की मौत पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने जताया शोक, अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा – नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

जगदलपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है।
श्री किरण देव ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर हमला करना मानवता के खिलाफ है। पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ है और एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कायराना हमलों से देश की एकता और अखंडता को कमजोर नहीं किया जा सकता।