महापौर संजय पाण्डे की अगुवाई में जलकर वसूली अभियान तेज, बकायादारों पर कसेगा शिकंजा

महापौर संजय पाण्डे ने ली जल कर वसूली को लेकर अहम बैठक
नगर निगम ने जब्त किए 31 टुल्लू पंप, 4.72 करोड़ की वसूली शेष
जगदलपुर। महापौर संजय पाण्डे की अध्यक्षता में नगर निगम जगदलपुर में गुरुवार को जलकर वसूली को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त प्रवीण वर्मा के दिशा-निर्देश पर जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता, राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा, राजस्व व पीएचई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जलकर वसूली को तेज करना और बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना था।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नगर निगम द्वारा 7 करोड़ 67 लाख 45 हजार रुपये की जलकर मांग रखी गई है, जबकि अब तक 31 मार्च तक केवल 2 करोड़ 91 लाख 73 हजार रुपये की वसूली हो पाई है, जो कुल मांग का मात्र 38.16 प्रतिशत है। इस कारण अब भी 4 करोड़ 72 लाख 72 हजार रुपये की राशि बकाया है, जिसे वसूलने के लिए सोमवार से विशेष अभियान की शुरुआत की गई है।
नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में कुल 22,311 जल कनेक्शन हैं, जिनमें से 3,051 उपभोक्ताओं पर 10,000 रुपये से अधिक का जलकर बकाया है। इनसे कुल 4 करोड़ 12 लाख 08 हजार रुपये की वसूली की जानी है। इसी क्रम में अब तक 31 टुल्लू पंप जब्त किए जा चुके हैं। नगर निगम की योजना है कि सहायक राजस्व निरीक्षक एवं पंप ऑपरेटर मिलकर घर-घर जाकर जलकर की वसूली करेंगे।
विभिन्न वार्डों में बकाया राशि की स्थिति चिंताजनक है। प्रवीर वार्ड के 66 उपभोक्ताओं पर 18 लाख 69 हजार 279 रुपये, विजय वार्ड के 42 उपभोक्ताओं पर 12 लाख 21 हजार 306 रुपये, शिव मंदिर वार्ड के 42 उपभोक्ताओं पर 12 लाख 62 हजार 523 रुपये, भैरम देव वार्ड के 72 उपभोक्ताओं पर 18 लाख 40 हजार 785 रुपये और वीर सावरकर वार्ड के 42 उपभोक्ताओं पर 11 लाख 72 हजार 654 रुपये की जलकर वसूली अभी भी बाकी है।
महापौर संजय पाण्डे ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एक महीने के भीतर सभी बकायादारों से जलकर की वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता समय पर जलकर नहीं जमा करेंगे, उनके नल कनेक्शन काट दिए जाएंगे। साथ ही अवैध नल कनेक्शन को भी चिन्हित कर हटाया जाएगा। उन्होंने टुल्लू पंप जप्ती की कार्रवाई को भी जारी रखने का निर्देश दिया।
जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता और राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने सभी बकायादारों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द जल कर का भुगतान कर असुविधा से बचें। इस बैठक में राजस्व निरीक्षक विनय श्रीवास्तव, कुलदीप पाणिग्रही एवं सब इंजीनियर संजीव कर्ण भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।