गरजे बैदू कहा गरीबों का नमक छीनने वाली कांग्रेस को जनता देगी जवाब, एक दर्जन गांव का धुआंदार दौरा, भाजपा के लिए मांगा समर्थन

सीजीटाइम्स। 04 अप्रैल 2019
जगदलपुर। लोकसभा चुनाव के रण में उतरे प्रत्याशी योद्धा के रूप में जीत की माला पहनने अपना पूरा दम खम लगा रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी बैदू राम कश्यप ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसर्म्पक छेड़े हुए हैं। आज बस्तर ब्लाक के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव में धुआंदार दौरा कर बैदू राम ने भाजपा के लिए वोट मांगा और गरीब आदिवासियों का नमक व चना छिनने वाली कांग्रेस को चुनाव में कड़ा जवाब देने कहा।
बस्तर ब्लाक के किंजोली, बोरपदर, बोरीगांव, कोलावल, सोनपुर पंचायत दशापाल, राजनगर आदि गांव में आज प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा प्रत्याशी बैंदू राम का जगह – जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया। छोटी – छोटी सभाएं लेकर ग्रामीणों के घर आंगन में बैठकर बैदूराम कश्यप ने लोगो से भाजपा के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि पिछले पन्द्रह सालों में भाजपा के शासन में छ.ग. सहित बस्तर का तेजी से विकास हुआ है। स्कूल, कॉलेज, खेल मैदान, सड़कें, सभी गरीब परिवारों के लिए न्यूनतम मूल्य पर चावल – राशन, यह सब भाजपा शासन में ही पूरा हुआ है। वहीं तीन महा पहले बनी कांग्रेस राज्य सरकार ने प्रदेश के गरीबों को नमक व चना देना बंद कर दिया है। झूठी कांग्रेस के वायदे भी झूठे हैं। 35 किलो चावल देने का झूठा झुनझुना कांग्रेस बजा रही है। जबकि यह कार्य भाजपा शासन में पूर्व में ही हो चुका है।
उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में कमल को चुने और भाजपा को जिताएं। देश को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जरूरत है। बैदूराम ने महिलाआें से कांग्रेस के शराब बंदी के झूठे वादे के खिलाफ आवाज उठाने की भी अपील की। आज इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. सुभाउ कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष जबीता मंण्डावी, रोहित त्रिवेदी, वेद प्रकाश पाण्डे, सत्यप्रकाश गुप्ता, दूर्जन कश्यप, नरेश गुप्ता, पंकज आचार्य, परीस बेसरा आदि मौजूद थे।
करपाण्ड बाजार में मोदी – मोदी
आज करपावण्ड बाजार में चुनावी प्रचार के लिए भाजपा प्रत्याशी बैदूराम पहुंचे। जहां बाजार में घूम – घूम कर उन्होने ग्रामीणों से जनसंपर्क किया और जीत का आशीर्वाद मांगा बाजार में लगी दुकानों में पहुंच दुकानदारों से हाल – चाल जान भाजपा के लिए समर्थन देने कहा। बैदू के बाजार में प्रचार – प्रसार के दौरान समर्थक व उत्साही लोगो द्वारा मोदी -मोदी के स्वर भी सुनाई दिये।