नक्सली हमले में शहीद जवानों व दंतेवाड़ा विधायक “भीमा मंडावी” को भाजपा कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

सीजीटाइम्स। 10 अप्रैल 2019
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव, दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों द्वारा कायराना वारदात में हुई शहादत पर आज भाजपा कार्यालय में पार्टी के नेताओं और कार्यकताओं ने भावभीनी श्रद्धांजली दी। साथ ही इस नक्सली हमले में शहीद चार अन्य जवानों की शहादत पर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याशरण तिवारी के छोटे भाई दुर्गाशरण तिवारी एवं भाजपा के पूर्व पार्षद रही जसबीर कौर के निधन पर भी उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोकसभा में अपनी श्रदधांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता शरद अवस्थी स्व. भीमा मंडावी को जुझारू एवं हमेशा संगठन की चिंता करने वाला निष्ठावान कार्यकर्ता बताया। उन्होंने कहा कि पूरे बस्तर संभाग में भाजपा के एक मात्र विधायक होने के नाते विधानसभा में पूरे बस्तर जिले की आवाज थे।
कार्यक्रम को संचालित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने स्व. भीमा मंडावी जी के संपूर्ण जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि स्व. भीमा जी के जीवन का क्षण-क्षण और शरीर का कण-कण भारतीय जनता पार्टी के कार्यों के लिए ही समर्पित रहा। जीवन के अंतिम क्षणों में भी मतदान केन्द्र संबंधित की चुनाव किट भी उनके साथ थी। ऐसे जुझारू एवं योग्य नेता के असामयिक निधन से भाजपा परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है।
इस शोकसभा में सभी ने दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन धारण कर स्व. भीमा मंडावी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रमुख रूप किरण देव, कमलचंद्र भंजदेव, श्रीनिवास मद्दी, उमाकांत सिंह, शेषनारायण तिवारी, श्रीनिवास मिश्रा, जबिता मंडावी, आशुतोष पॉल, श्रीपाल जैन, मायारानी बोरई, अपर्णा अवस्थी, आयेन्द्र आर्य, सुधीर शर्मा, संतोष त्रिपाठी, अशोक नवतानी, दिलीप तिवारी, पुनिता, मंजूला, दीप्ति पांडेय, रजनीश पाणिग्राही, राजपाल कसेर, सुरेश गुप्ता, संतोष गौर, अनवर खान, नरसिंह राव, शैलेन्द्र भदौरिया, मनोहर दत्त तिवारी एवं सैकड़ो शोकाकुल कार्यकर्ता उपस्थित थे।