दंतेवाड़ा हमले में शहीदों को सभी धर्मों और दलों के लोगों ने दी श्रृद्धांजलि

सीजीटाइम्स। 10 अप्रैल 2019
जगदलपुर। मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरि में हुए नक्सली घटना के विरोध में जगदलपुर के सिरहासार स्थित शहीद स्मारक में बड़ी संख्या में सभी दलों, धर्मों और विभिन्न संगठनों के लोग एकत्रित हुए और शहीदों के प्रति अपनी विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शामिल नागरिकों ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया। लोगों ने कहा कि लोकतंत्र के यज्ञ में दंतेवाड़ा विधायक श्री भीमा मंडावी सहित सुरक्षा जवानों ने प्राणों की आहूति दी है। नक्सलियों के इस कृत्य की जितनी भत्र्सना की जाए, वह कम है। लोकतांत्रिक परम्पराओं में विश्वास रखने देश के नागरिक के तौर पर नक्सलियों की हिंसावादी नीति का पुरजोर विरोध करते हैं। लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले नागरिक नक्सली घटना से भयभीत नहीं होंगे और आगामी लोकसभा निर्वाचन में बड़ी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर शामिल नागरिकों ने मौन धारण कर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विभिन्न समाज संगठनों के सैकड़ों नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर जगदलपुर विधायक श्री रेखचंद जैन, पूर्व विधायक श्री संतोष बाफना, महापौर श्री जतीन जायसवाल, पूर्व महापौर श्री किरण देव, कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली, पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण, बस्तर चेम्बर आॅफ कामर्स, बस्तर परिवहन संघ, कायस्थ समाज, सर्व हिन्दु समाज, मुस्लिम समाज, क्रिश्चियन समाज, जैन समाज, बस्तर पत्रकार संघ, जिला ओलम्पिक संघ सहित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक संगठनों से जुड़े सैकड़ों नागरिक शामिल हुए।
इसके पहले आज दोपहर को कलेक्टोरेट में सभी राजनैतिक दलों, धर्मों और विभिन्न संगठनों की बैठक हुई, जिसमें हाता ग्राउंड से कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बारीश के कारण लोग अपने साधनों से सीधे शहीद स्मारक पहुंचे और शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।