बिंदिया के इलाज के लिए भाजपा पार्षदों ने बढ़ाए हाथ, मेडिकल कॉलेज पहुँचकर बच्ची की स्थिति व इलाज की ली जानकारी

सीजीटाइम्स। 07 जून 2019
जगदलपुर। तीन दिन पहले बास्तानार गांव में एक आठ माह की बच्ची हवन कुंड में गिरने की वजह से पंद्रह से बीस प्रतिशत जल गई है जिसकी जानकारी लगते ही जगदलपुर पार्षदो की एक टीम बच्ची के इलाज के लिए अपने हाथ बढ़ाते हुए हर संभव जरूरतों को पूरा करने की बात कही,मेडिकल कालेज पहुचे पार्षद जिनमे संग्राम सिंह राणा,लक्ष्मी कश्यप,राधा बघेल,राजपाल कशेर,सुरेश कश्यप ने बच्ची के पिता से इस घटना के बारे में जानकारी लेने के साथ ही घायल बच्ची बिंदिया को अपनी बच्ची मानते हुए उसके इलाज के लिए सहायता राशि देने के साथ ही इलाज के दौरान महंगी दवाईयो को दिलवाने की बात कही,पार्षदो का कहना है इस संबंध में बर्न वार्ड के चिकित्सकों से भी चर्चा किया गया है और बच्ची के इलाज के लिए कोताही ना बरतने की चर्चा भी की।