सीजीटाइम्स। 15 जून 2019
जगदलपुर। कबीर जयंती के अवसर पर सोमवार 17 जून को नगरीय क्षेत्रों में स्थित पशु वध गृह और मांस दुकानें बंद रहेंगी। नगरीय प्रषासन विभाग द्वारा सभी नगर निगम के आयुक्तों और नगर पालिका व नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत सभी पषु वध गृहों और मांस दुकानों को बंद रखने के निर्देष का कड़ाई से पालन करन को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि विषिष्ट अवसरों पर पशु वध गृृह और मांस दुकानों को बंद रखा जाता है। राज्य शासन द्वारा कबीर जयंती के अवसर पर भी पशु वध गृह और मांस दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..