नक्सलियों ने सपा नेता का अपहरण कर की निर्मम हत्या व वाहनों को किया आग के हवाले

सीजीटाइम्स। 19 जून 2019
बीजापुर। नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी के नेता व विधानसभा में सपा प्रत्यासी रहे संतोष पुनेम की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। कल शाम नक्सलियों ने उनका अपहरण कर अपने साथ ले गए थे। आज सुबह उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने इस वारदात को इलमिडी थाना क्षेत्र के मरिमल्ला गांव के पास दिया है। इसके अलावा नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की थी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोधेड़-मारिमल्ला में निर्माण कार्य चल जा रहा था। काफी लंबे समय से संतोष नक्सलियों के टारगेट में थे। घटना के बाद पुलिस की टीम शव लेने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। संतोष पुनेम की हत्या के बाद नक्सलियों ने 4 वाहन डोजर, जेसीबी, ट्रेक्टर और बोलेरो को आग के हवाले कर दिया है। मृतक का शव लेने पहुंचे मृतक की पत्नी और भाई को नक्सलियों ने घटना स्थल से वापस लौटा दिया और शव को मरिमल्ला ग्राम के नजदीक के जंगलो में फेंक दिया।