NCERT पुस्तकों के मूल्य वृद्धि से नाराज़ भाजयुमो ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Ro. No. :- 13171/10

सीजीटाइम्स। 01 जुलाई 2019

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के द्वारा एनसीईआरटी अंतर्गत 11वीं कक्षा के पुस्तकों की मूल्य वृद्धि की गयी है। इसी तारतम्य में आज पुस्तकों के मूल्य वृद्धि का विरोध भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया और यह मांग की है कि जिन पुस्तकों की मूल्य वृद्धि की गई है उसे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार वापस उसी मूल्य में छात्र/छात्राओं को प्रदान करे। इस हेतु भाजयुमो ने जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष रजनीश पानीग्राही, मनीष पारेख व संग्राम सिंह राणा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अविनाश श्रीवास्तव जिला महामंत्री, अतुल सिम्हा, जयराम दास, मनोज पटेल, प्रकाश रावल, राजपाल कसेर, प्रकाश झा, सूर्यभुषण सिंग सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!