एसी बसों में एसी चालू नहीं रहने पर होगी कार्यवाही

सीजीटाइम्स। 04 जुलाई 2019
जगदलपुर। एसी बसों के संचालन के नाम पर अधिक किराया लेकर बीच रास्ते में एसी को बंद करने की शिकायतों को देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बस आॅपरेटरों को कार्यवाही की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी बसें जिनका एसी परमिट जारी हुआ है, वे सामने एसी बस का बोर्ड लगाती हैं और उनमें किराया भी अधिक लिया जाता है। किन्तु कुछ बसों में एसी चालू नहीं करने या बीच रास्ते में बंद किए जाने की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने सभी बस आॅपरेटरों को एसी बस का किराया लेने के बाद पूरे मार्ग में एसी की सुविधा देने के निर्देश देते हुए कहा कि बसों की चेकिंग के दौरान एसी के बंद पाए जाने पर परमिट को निलंबित करने या निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।