जगदलपुर में होगी क्रिकेट, लाॅन टेनिस, एथलेटिक्स और हैण्डबाॅल की प्रतियोगिताएं, महाविद्यालयीन सेक्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए स्थान निर्धारित

सीजीटाइम्स। 22 जुलाई 2019
जगदलपुर। महाविद्यालयीन सेक्टर स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। पिछले दिनों शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयेाजित बैठक में खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए स्थान निर्धातिर किए गए। इसके अनुसार पुरुष क्रिकेट, महिला व पुरुष लाॅन टेनिस, महिला एवं पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता व महिला एवं पुरुष हैण्डबाल प्रतियोगिता शासकीय काकतीय महाविद्यालय जगदलपुर में, महिला एवं पुरुष बाॅस्केटबाल प्रतियोगिता क्राईस्ट महाविद्यालय जगदलपुर में, महिला एवं पुरुष शतरंज प्रतियोगिता शासकीय कन्या महाविद्यालय कांकेर में, पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय तोकापाल में, महिला कबड्डी प्रतियोगिता शासकीय पीजी महाविद्यालय कांकेर में, पुरुष फुटबाल शासकीय पीजी महाविद्यालय कोंडागांव में, पुरुष एवं महिला टेबल टेनिस शासकीय महाविद्यालय केशकाल में, महिला एवं पुरुष बैडमिंटन शासकीय पीजी महाविद्यालय दंतेवाड़ा में, महिला एवं पुरुष खो-खो शासकीय पीजी महाविद्यालय नारायणपुर में, पुरुष व्हालीबाल शासकीय पीजी महाविद्यालय भानुप्रतापपुर में महिला व्हालीबाल ठाकुर भावसिंह महाविद्यालय नरहरपुर में आयोजित किए जाएंगे। इन खेलों में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों के नाम का पंजीयन 31 जुलाई को दोपहर 1 बजे तक क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया जाएगा।