“सारनाथ-एक्सप्रेस” गोंदिया से चलाने के लिए सांसद पांडेय ने सदन में उठाया मुद्दा

Ro. No. :- 13171/10

सीजीटाइम्स। 22 जुलाई 2019

रायपुर। राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पांडेय जी ने राजनांदगांव लोकसभा की जनता को सुगम रेलवे सुविधा और उसके विस्तार हेतु सदन में अपनी बात रखी। संतोष पांडेय ने सदन में छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को गोंदिया से चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि छपरा से दुर्ग पहुंचने के बाद ट्रेन करीब 11 घंटे तक दुर्ग स्टेशन में खड़ी रहती है यदि उसे गोंदिया से चलाया जाए तो राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी और ट्रेन के फेरों में भी वृद्धि होगी।

वर्तमान में इन क्षेत्रों की जनता को ट्रेन पकड़ने दुर्ग आना पड़ता है. इससे समय का उपयोग होगा और यात्रियों को भी सुविधा होगी। श्री संतोष पांडेय ने राजनांदगांव में नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज के चौड़ीकरण को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की जनसंख्या के हिसाब से उसकी चौड़ाई को और बढ़ाई जाए ताकि लोगों को आने-जाने में आसानी हो।

उन्होंने डोंगरगढ़ से कटघोरा तक शुरू की गई ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़ से कटघोरा तक निर्मित रेलवे ट्रैक निर्माण का कार्य धीमी गति से चल रही. उन्होंने सदन में इस कार्य की गति को बढ़ाने का भी अनुरोध किया ताकि जल्द से जल्द जनता को इसकी सुविधा मिल सके।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!