राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन के आॅनलाईन एंट्री कार्य में लाएं तेजी, समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश, जिले में 1 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा हरेली तिहार, खेलकूद प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

सीजीटाइम्स। 23 जुलाई 2019

जगदलपुर। बस्तर जिले में आगामी एक अगस्त को हरेली तिहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन खेलकूद प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने आज आयोजित समय-सीमा की बैठक में इसके लिए व्यापक तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उल्लेखनीय कि राज्य शासन द्वारा हरेली तिहार मनाने के लिए प्रदेश में पहली बार सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस तिहार में किसानों के साथ ही युवा भी शिरकत करेंगे।
बैठक में कलेक्टर ने बैठक में राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों के आॅनलाईन एंट्री के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि जिले में 1 लाख 81 हजार 427 राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाना है तथा अब तक 1 लाख 11 हजार 360 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। कलेक्टर ने राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन संकलन स्थलों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन संकलन स्थलों में ग्रामीणों को पूरा सहयोग प्रदान करने को कहा। उन्होंने राशन कार्ड नवीनीकरण को देखते हुए आधार कार्ड के लिए बड़ी संख्या में आ रहे ग्रामीणों की सुविधा के लिए हर्राकोड़ेर और कोलंेंग जैसे दुरस्थ अंचलों में आधार कार्ड बनाने के लिए दल भेजने के निर्देश दिए। ई-डिस्ट्रिक्ट के प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में पूरे जिले में 30 आधार केन्द्रों में आधार बनाने एवं संशोधित करने का कार्य किया जा रहा है। इनमें जगदलपुर विकास खण्ड में 12, बस्तर विकास खण्ड में 5, तोकापाल विकासखण्ड में 3, बास्तानार व लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 1, बकावंड और दरभा विकासखण्ड में 4-4 केन्द्र स्थापित हैं।
कलेक्टर ने कृषि क्षेत्राच्छादन, किसान क्रेडिट कार्ड में ऋण वितरण एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों की जानकारी पोर्टल में अपलोड किए जाने के कार्य की समीक्षा की। इस संबंध में बताया गया कि 1 लाख 73 हजार 170 हेक्टेयर में क्षेत्राच्छादन का लक्ष्य था, जिसमें अब तक 1 लाख 34 हजार 780 हेक्टेयर में क्षेत्राच्छादन किया जा चुका है। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 14 हजार 735 किसानों को 70 करोड़ 86 लाख 75 हजार रुपए कृषि ऋण का भुगतान अब तक किया जा चुका है। कलेक्टर ने बताया कि आगामी दिनों में लैम्प्स स्तर पर, बैंक शाखा स्तर पर और जिला स्तर पर ऋण माफी तिहार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इन आयोजनों में पहुंचने वाले किसानों को छत्तीसगढ़ शासन की महात्वाकांक्षी कार्यक्रम नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी देने के साथ ही इसका लाभ बताने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को हरेली त्यौहार का आयोजन भी जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर पर किया जाएगा। इसमें वृक्षारोपण के साथ ही सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों द्वारा रायल्टी क्लियरेंस प्रमाण पत्र हासिल नहीं किए जाने पर राशि का अंतिम भुगतान नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा इस संबंध मंे स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं स्थानीय निकायों द्वारा संपादित निर्माण कार्यों में गौण खनिजों के उपयोग के संबंध में रायल्टी क्लियरेंस की विधिवत प्रक्रिया का पालन करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों द्वारा रायल्टी क्लियरेंस की विधिवत प्रक्रिया का पालन नहीं किए जाने पर रायल्टी की लगभग 3.47 गुना राशि जुर्माने के तौर पर जमा करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री जगदीश सोनकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

5 thoughts on “राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन के आॅनलाईन एंट्री कार्य में लाएं तेजी, समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश, जिले में 1 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा हरेली तिहार, खेलकूद प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

  1. 225518 569205I adore the appear of your website. I recently built mine and I was seeking for some design ideas and you gave me several. Could I ask you whether you developed the site by youself? 446997

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!