“महार-समाज” का पोला-पिटारा मिलन समारोह जगदलपुर में हुआ सम्पन्न, समाज प्रमुखों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

सीजीटाइम्स। 03 सितम्बर 2019
जगदलपुर। संभागीय महार समाज द्वारा 31 अगस्त को संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में पोलापिटारा मिलन समारोह का आयोजन किया। बोधघाट कालोनी जगदलपुर मे नवनिर्मित छ.ग.महार समाज के भवन में बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों से आए समाज के मुखियाओं ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। ततपश्चात स्वागत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। क्षेत्र के मुखियाओं द्वारा जगदलपुर समाज हेतु जातिनायक श्री चन्द्राकर समैया एवं उपजाति नायक श्री मल्लाजी भगत की ताजपोशी की गई। साथ ही जगदलपुर समाज के पदाधिकारियों को शपथग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर इससे पूर्व भवन के बाउंड्री चारों ओर संभाग प्रमुखों द्वारा फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। ततपश्चात समाज की जातीय इष्ट देवी मां मराई (अम्मोरतल्ली) को स्थापित कर विधी विधान से जातिनायकों द्वारा फलफूल चढाते श्री फल चढाकर पूजा अर्चना की गई, साथ ही पोलापिटारा के नन्दियों को वर्षों से चली आरही रीति रिवाजों के अनुसार महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा हर्षोल्लास के साथ विसर्जित किया गया। ततपश्चात ,भोजन की ब्यवस्था की गई थी।भोजन के बाद समाज के गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। आगामी सामाजिक बैठक में संभाग स्तरीय समिति के गठन का निर्णय लिया गया।साथ ही यह विचार विमर्श किया गया कि अध्यक्ष पद का उम्मीदवार की उम्र 55 से 60 वर्ष हो तथा कम से कम पी.जी.डिग्री धारी हो, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की दस वर्षों की अनुभव होआदि विचार प्रस्तावित किए गए हैं। इस शुभ अवसर पर (भारमुक्त )-कलेक्टर श्री तिरपती झाडी, श्री भोगेन्द्र मोरला,(भारमुक्त)-प्राचार्य श्री डी.एस.राम, श्री वी. एन.दुधी, डॉ.नारायण झाडी, पत्रकार श्री के.जी. सत्यम, प्र.अ.श्री डी.नागेश्वर, श्री जयहिन्द लाटकर, श्री के.जी.लिंगैया सहित समान्य गणमान्य उपस्थित थे।