‘कांकेर’ को मिला स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार

सीजीटाइम्स। 09 सितम्बर 2019
कांकेर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य से कांकेर जिला को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में केन्द्रीय जल शक्ति एवं स्वच्छता मंत्रालय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया के द्वारा विभिन्न श्रेणीयों में स्वच्छ भारत पुरस्कार प्रदान किया गया। ‘‘स्वच्छ महोत्सव 2019’’ के तहत् 06 सितम्बर शुक्रवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कांकेर जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में सम्मनित किया गया।
कांकेर जिले को समाजिक जिम्मेदारी से स्वच्छता के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने, स्व-सहायता समूहों के माध्यम से स्वच्छता की जानकारी जन-जन तक पहंुचाने, डोर-टू-डोर विजिट, शौचालय की उपयोगिता हेतु कलर कोडिंग, नारा लेखन, कला जत्था, रैली के माध्यम से शौचालय की उपयोगिता बताते हुए समाजिक जिम्मेदारी से स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘‘स्वच्छ भारत पुरस्कार’’ से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर डॉ. संजय कन्नौजे, सहायक परियोजना अधिकारी श्री रमेश कुमार ठाकुर (SBM-G) एवं स्वच्छाग्राही ग्राम पंचायत उमरादाहा श्रीमती सत्यवती नेताम को सम्मानित किया गया है।