पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सुविधा केंद्र में किया डाक मतपत्र से मतदान

Ro. No. :- 13171/10

40 अधिकारी-कर्मचारी 17 सितम्बर को सुविधा केन्द्र में करेंगे डाक मतपत्र से मतदान

दंतेवाड़ा। विधानसभा उप निर्वाचन 2019 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के सदस्य निर्वाचन हेतु पुलिस विभाग के 145 अधिकारियों-कर्मचारियों को डाक मतपत्र जारी किया गया था। जिसमें से 105 अधिकारियों-कर्मचारियों ने 15 सितम्बर को पुराने कलेक्टोरेट स्थित निर्वाचन कार्यालय के सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र से मतदान किया। डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज बंजारे ने इस बारे में बताया कि पुलिस विभाग के शेष 40 अधिकारी-कर्मचारी 17 सितम्बर को उक्त सुविधा केन्द्र में उपस्थित होकर डाक मतपत्र के जरिये मतदान करेंगे। इस हेतु सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारियों को सूचित करने सहित इन अधिकारी-कर्मचारियों की पहचान एवं घोषणा पत्र सत्यापन करने के लिये दो राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी मतदान के दौरान लगाये जाने कहा गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!