चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव: अंतिम दिन नौ अभ्यर्थियों ने जमा किया नामांकन पत्र, नामांकन पत्रों की स्कूटनी एक अक्टूबर को

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन आज 30 सितम्बर को नौ अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सभी अभ्यर्थी रिटर्निंग अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। पूर्व में श्री बोमड़ा मण्डावी ने 27 सितम्बर को नामांकन पत्र जमा किया था। आज इन्होंने पुनः नामांकन पत्र दाखिल किया। इन्हें मिलाकर चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन तक नामनिर्देशन पत्र जमा करने वालों की संख्या नौ हो गई है।

नामांकन दाखिले के अंतिम दिन आज श्री लखेश्वर कवासी, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, श्री बोमड़ा मण्डावी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), श्री अभय कुमार कच्छ, निर्दलीय, रितिका कर्मा, निर्दलीय, श्री हिड़मो राम मण्डावी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, श्री लच्छुराम कश्यप भारतीय जनता पार्टी, श्री राजमन बेंजाम इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री धरमूराम कश्यप निर्दलीय और श्री खिलेश तेता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्कूटनी) मंगलवार एक अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टोरेट स्थित न्यायालय अपर कलेक्टर कक्ष क्रमांक-24 में होगी। अभ्यर्थी गुरूवार 3 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक अपना नामनिर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!