छत्तीसगढ़राजनीति

दंतेवाड़ा पराजय से सबक, चित्रकोट में स्थानीय भाजपा नेताओं को कमान

Advertisement
Ro. No.: 13171/10
  • फूंक फूंक कर कदम रख रही है भाजपा

  • केदार सहित स्थानीय बड़े नेताओं ने संभाला मोर्चा

जगदलपुर। दंतेवाड़ा विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी पराजय को भाजपा सबक के रूप में ले रही है। मौजूदा चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में बाहरी बड़े नेताओं के बजाय स्थानीय नेताओं को तमाम जिम्मेदारियां सुपुर्द की गई हैं। गलतियों का दोहराव ना हो, इस बात का सावधानी से ध्यान रखते हुए भाजपा चित्रकोट उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है। पूर्व मंत्री केदार कश्यप सहित स्थानीय बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है।

प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में आखिरी दिनों में रणनीति बनाकर बाजी पलट दी थी। जिसका बखूबी ख्याल रखते हुए भाजपा चित्रकोट चुनाव में फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रही है और मतदान केंद्र वार अपने कार्यकर्ताओं को मुस्तैद करने में लगी है। पूर्व मंत्री व चुनाव सह प्रभारी केदार कश्यप निरंतर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। आज केदार कश्यप ने बास्तानार क्षेत्र के पालनार, छोटे किलेपाल, गोरिया पाल, कुम्हार सारडा, बोदेनार आदि ग्रामों में दस्तक दी और कार्यकर्ताओं से संगठित रहकर चित्रकोट विधानसभा जीतने जोश भरा। इस मौके पर रूप सिंह मंडावी, संग्राम सिंह राणा, बलदेव मंडावी, नारायण सिंह, नवल कुंजाम, कमल ठाकुर आदि मौजूद थे।

स्थानीय नेताओं में पूर्व विधायक संतोष बाफना भी आज ग्राम पंचायत मांदर के ग्राम एरमूर,आंजर, इरिकपाल,नेतानार में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से संपर्क किया व बैठकें ली।श्री बाफना ने कार्यकर्ताओं से मतदान दिवस के अंतिम समय तक पूरी शक्ति लगाने कहा। इस दौरान रामाश्रय सिंह, श्रीनिवास मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!